Surprise Me!

निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने निकाला जुलूस, दी यह चेतावनी

2020-09-29 8 Dailymotion

निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने निकाला जुलूस, दी यह चेतावनी<br />#lockdown #nijikaran #bijli vibhag karamchari #julush #cheavni <br />पिछले एक माह से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है कर्मचारी<br />सड़क पर सैलाब देख बड़ी पुलिस की मुश्किल, दिखा अफरातफरी का माहौल<br />पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे बिजली कर्मचारी<br />आजमगढ़। बिजली विभाग के निजीकरण का मामला तूल पकड़ चुका है। पिछले एक माह से हाइडिल कालोनी में धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी सोमवार की शाम सड़क पर उतर गए। कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने फैसला वापस न लेने पर सरकार को आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी। ऐसा लगा मानों सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा हो। पुलिस को स्थिति नियंत्रण करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

Buy Now on CodeCanyon