Surprise Me!

महिला ने लगाया ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप

2020-09-29 3 Dailymotion

<p>शामली के कांधला कस्बा निवासी विवाहिता को उसके ससुराल के लोग मारपीट कर कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर ेबेहोशी की हालत में फेंककर फरार हो गए। पीड़िता ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी वकील ने अपनी पुत्री की शाहिस्ता की शादी जनपद बागपत के गांव डोला निवासी साकिब पुत्र मुस्तकीम के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद हीं विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि तीन दिन पूर्व विवाहिता के पति ने अपने परिवार के कई लोगों के साथ मिलकर विवाहिता की जमकर पिटाई की, कार में डालकर कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर फेंककर फरार हो गए। पीड़िता होश आने पर किसी तरह से अपने घर पहुंची, और अपने साथ हुई घटना अपने परिजनों को बताई। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पीड़िता ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon