Surprise Me!

झांसी: बबीना कैन्ट हास्पिटल को 25 बेड का कोविड एल-1 हास्पिटल बनाया जाएगा

2020-09-30 3 Dailymotion

<p>झांसी जिलाधिकारी झाँसी आन्द्रा वामसी और उत्तर प्रदेश शासन से आई टीम के सदस्य प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई विभाग उ.प्र. ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यापक गंदगी पाकर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि एक माह में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से संपूर्ण परिसर की रंगाई पुताई एवं साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने वहां 4 इमारतें जो निष्प्रयोज्य हैं उनके ध्वस्तीकरण के आदेश दिए। परिसर में वेटरनटी हाल की हालत भी ठीक नहीं मिली, जिसे दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचसी का वातावरण ऐसा हो कि मरीज को स्वयं जल्द ठीक होने की प्रेरणा मिले। औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सीएचसी में स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी ली और स्वीपर न होने की दशा में उन्होंने तत्काल एनआरएचएम के माध्यम से पर्याप्त स्वीपर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिसर के भ्रमण के दौरान होम्योपैथिक वार्ड को भी बेहतर व साफ-सुथरा किए जाने के निर्देश दिए। </p>

Buy Now on CodeCanyon