Babri Masjid verdict: 6 दिसंबर 1992 का दिन भारत के इतिहास में बाबरी विध्वंस के रूप में जाना जाता है। इसी दिन कार्यसेवकों ने महज 17 से 18 मिनट के अंदर ही बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था। उस घटना को कैमरे में कोई कैद ना कर पाए इसका भी इंतजाम किया गया था, मगर फिर भी तस्वीरें क्लिक हुईं और सारा किस्सा बाहर आया। आइये जानते हैं कि इस दिन आखिर हुआ क्या था<br /><br />#BabriMasjid #BabriMasjidVerdict #RamMandir