इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग, आक्रोशित व्यापारियों ने मार्केट किया बंद, यह है पूरा मामला<br />#lockdown #police officer #Suspend karne ki mang #bayapari market band <br />इंस्पेक्टर को सस्पेंड करके fir दर्ज करने की कार्रवाई अडे व्यापारी।<br />भरी जुलूस निकला कर व्यापारियों ने गडवार sho मुर्दा बाद और पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के जम कर लगाए नारे। <br />नहीं हुई इंस्पेक्टर पर कोई कार्रवाई तो आगे भूख हड़ताल पर बैठेंगे व्यापारी।<br />अपनी दुकान में बैठे व्यापारी को इंस्पेक्टर ने की लात धूसे से जमकर पिटाई।<br />व्यापारी के घर जाकर इंस्पेक्टर ने धमकाया।<br />देर रात से ही चल रहा व्यपारियो के जमके प्रदशर्न।<br />उत्तर प्रदेश बलिया के गडवार इस्पेक्टर अनिल चन्द तिवारी ने व्यपारी को की थी जमके पिटाई।