हाथरस कांड को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, एसपी कार्यालय पर किया हंगामा<br />#lockdown #hathras kand #dalit ladki #congress karyakarta #hungama <br />एसपी कार्यालय गेट से कांग्रेसियों को हटाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत<br />आरोपियों के साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग पर अड़े कार्यकर्ता<br />आजमगढ़। हाथरस दलित युवती के साथ गैंगरेप व उसके साथ की गयी दरिदंगी का मामला तूल पकड़ चुका है। कांग्रेसियों ने बुधवार को हैवानियत करने वाले आरोपियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर धक्कामुक्की हुई। कांग्रेसी मौके पर ही धरने पर बैठ गए। <br />सैकड़ों की संख्या में बुधवार की पूर्वाह्न जिला कार्यालय से जुलूस निकालकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार और पुलिस पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। कांग्रेसी एसपी कार्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किये तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। फिर क्या था कांग्रेसी गेट पर ही धरने पर बैठ गए जिससे रास्ता जाम हो गया।