Surprise Me!

सामुदायिक शौचालय और तालाब कच्ची मिट्टी के नाम के नाम पर घोटाला

2020-09-30 10 Dailymotion

<p>ब्लाक बसखारी के अंतर्गत ग्रामसभा कोराडा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण पीले और बालू से कराया जा रहा है। वहीं पर एक तालाब का काम कराया गया है। जिसका अनुमानित लागत उसी ग्राम सभा तालाब की सफाई के नाम पर डेढ़ लाख से ऊपर सरकारी धन को दुरुपयोग किया गया। यही नहीं वहां हरिजन बस्ती के पास कच्चे सड़क का काम करके लाखों रुपए का चूना लगाया गया। इसी तरह शौचालय भी कुछ ऐसे शौचालय अभी भी हैं। जिनमें खड़ा नहीं है। इसी में सीट नहीं है और किसी में अभी तक दरवाजा नहीं लगा जो कि ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर 20 लाख रुपए का हजम कर लिया काम के नाम पर 10 परसेंट काम कराए गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon