Surprise Me!

भदोही जनपद को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात

2020-09-30 0 Dailymotion

भदोही जनपद को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात <br />#lockdown #bhajpa party #bhadohi ko mila saugat #Cm ne diya <br />भदोही जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ी सौगात दी है लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया है एल टू लेबल के इस अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा।<br />वीओ 1- इस अस्पताल के शुरू होने आए कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों भदोही जनपद में ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी , लखनऊ से जब मुख्यमंत्री ने अस्पताल का उद्धघाटन किया तो इस मौके पर भदोही में अस्पताल पर सांसद, विधायको के अलावा जनपद के उच्चाधिकारी मौजूद रहे हैं। उद्घाटन के उपरांत भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भदोही जनपद वासियों के लिए बड़ी सौगात मिली है इस अस्पताल से जनपद वासियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Buy Now on CodeCanyon