Surprise Me!

गौतम पल्ली इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगातार हो रहे प्रदर्शन से बौखलाए

2020-10-01 5 Dailymotion

<p>लखनऊ गौतम पल्ली इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगातार हो रहे प्रदर्शन से बौखलाए नहीं संभाल पा रहे हैं। वीवीआईपी इलाके की सुरक्षा की कमान गोमती नगर से अपने दोस्त के पास कैंट जा रहे विकास राय नाम के 20 वर्षीय युवक को प्रदर्शनकारी समझ कर बैठाया विकास राय को संदिग्ध समझकर ले गई गौतम पाली थाने कैंट में दोस्त को सूचना मिलने पर परिजनों को किया। सूचित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल कहां रह चलते किसी को भी उठा ले जा रही है पुलिस पुलिस के इस रवैये के चलते अब घर से बच्चों का निकलना हो गया है मुश्किल।</p>

Buy Now on CodeCanyon