Surprise Me!

हाथरस कांड के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कश्यप एकता मंच का धरना प्रदर्शन

2020-10-01 17 Dailymotion

हाथरस कांड के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कश्यप एकता मंच का धरना प्रदर्शन<br />#lockdown #hathras kand #aaropio ko fasi #kasyap ekta munch #dharna <br />जनपद मुजफ्फरनगर में कश्यप एकता क्रांति मिशन संगठन के कई दर्जनों पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने हाथरस की युवती मनीष के हत्यारो को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर महावीर चोक पर पर्दशन कर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है <br />दरअसल गुरुवार को महावारी चोक पर कश्यप एकता क्रांति मिशन के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने हाथरस में हुई दलित युवती मनीष की हत्या के विरोध में पर्दशन करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, वही इस पर्दशन के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस व सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी ने पर्दशन कर रहे लोगो को समझाया ओर बताया कि आपकी जो मांगे है वह सरकार ने मान ली है, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व मकान दिलवा दिया गया है<br />

Buy Now on CodeCanyon