Surprise Me!

जिसने जलाई है रात में लाश उसका होगा सत्यनाश: सपा

2020-10-01 1 Dailymotion

<p>आर्यनगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा हाथरस में बेटी के साथ बलात्कार पश्चात प्रशासन के नकारात्मक व्यवहार तथा बेटी को न्याय एवं शहर में वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली एवं जनता के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में भारत माता चौक बड़ा चौराहा पर धरना दिया एवं मुद्दे पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ए.डी.एम. को सौंपा। विदित हो की प्रदेश के हाथरस जिले में एक बेटी के साथ अमानवीय सामूहिक दुराचार के पश्चात लापरवाही की सारी हदे पार करते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने दोषियों को पकड़ने से ज्यादा ध्यान इस पर रखा की पीड़ित परिवार को किस प्रकार से दबाया जाए एवं रात को दो बजे ही पीड़ित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस समय प्रदेश में एक तथाकथित रूप से संस्कारी एवं हिन्दू रीतियों की पैरोकार सरकार विराजमान है परन्तु फिर भी सूर्योदय की प्रतीक्षा सरकार के कारिंदों से नहीं हो पायी। और पीड़ित परिवार को रीति रिवाजों के साथ अपनी बिटिया को विदा करना भी नसीब नहीं हुआ।</p>

Buy Now on CodeCanyon