Surprise Me!

इंदौर में पुलिस की गुंडागर्दी: महिला एसआई ने मां के साथ मिलकर पड़ोसी महिला की पिटाई की, CCTV बना सबूत

2020-10-02 164 Dailymotion

<p>एसपी ऑफिस में पदस्थ एक महिला एसआई औऱ उसकी मां ने पड़ोस में रहने वाली महिला को पीट दिया। फिर गालियां दी और पुलिस की धौंस देकर धमकाया। मकान खाली करने की धमकी भी दी। पुलिस ने एसआई और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। इसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी शशिकांत कनकने के मुताबिक पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी पड़ोसन से पहले से विवाद चल रहा है। वह चाहती है कि वे मकान सस्ते में बेचकर यहां से चली जाए। इसको लेकर वह हमेशा पुलिस की धमकी देती है। कई बार मकान खाली करने के नाम से धमकाया है। आखिरी घटना 28 सितंबर की शाम 6.30 बजे की है। पीड़िता ने बताया कि वे शाम को जब दूध लेने घर के बाहर गई तो आरोपिया ने मकान खरीदने की बात लेकर उसे गालियां दी। फिर बाहर आकर दोनों मां बेटियों ने सड़क पर पटककर पीट दिया। यह पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसमें महिला एसआई और उसकी मां पिटाई करती भी दिख रही है। पीड़िता का कहना है कि मारपीट के दौरान उनका मंगल सूत्र औऱ कान के टॉप्स कहीं गिर गए हैं। वहीं उनका मोबाइल भी कहीं गिर गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon