शराब तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 25 लाख अवैध शराब बरामद<br />#lockdown #sarab taskar #police ke bich muthbhed #avaidh sarab <br />ग्रेटर नोएडा पुलिस इन दिनों मादक द्रव्यों के तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना दादरी पुलिस की बाईपास पर ट्रक में भर शराब ले जा रहे तस्करो के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगाने से दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मौके से दो तमंचा, कारतूस, ट्रक से तस्करी के लिए ले जायी जा रही 350 पेटी अवैध शराब बरामद की है।