भदोही में दरिंदों ने दिया ऐसी घटना को अंजाम<br />#lockdown #darindo ne diya aisi ghatna ko anjam #police<br />भदोही। हाथरस और बुलंदशहर के बाद ताजा घटना भदोही से है जहाँ 14 वर्ष की नाबालिग दलित लड़की की सिर कूंच कर हत्या की गयी और उसका शव बाजरे के खेत से बरामद हुआ हुआ है। लड़की की रेप के बाद हत्या की आशंका पुलिस ने जतायी है। <br />मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चक राजा राम तिवारीपुर की है जहां आज दोपहर में बाजरे के खेत से दलित नाबालिग लड़की का शव मिला। जिसकी सिर कूंच कर हत्या की गयी है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि 14 वर्षीय लड़की की हत्या के पीछे रेप भी हो सकता है लेकिन जब तक पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट सामने नही आ जाती तब तक पूरी तस्वीर साफ नही हो पाएगी।