बिना लाइसेंस अवैध काम करनेवाले गैंग का हुआ खुलासा, 3 महिला समेत 1 पुरुष गिरफ्तार<br />#lockdown #avaidh kaam #bina licence #police ne kiya khulasha <br />एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि सीओ तिलोई आनन्द कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। एसो जायस भरत उपाध्याय ने इस क्रम में एक स्कूटी व मारूती वैन पर सवार लोगों को पकड़ा और पूछताछ की। पकड़े गए लोगों की पहचान रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना अन्तर्गत छतोह निवासी गुड्डी पत्नी मो. इस्लाम, इसी थाना क्षेत्र के कैथन कस्बे की निवासी रीना राय पत्नी स्व. अशोक राय जो मूल रूप से अड़कगटा जनपद 24 परगना पश्चिम बंगाल की निवासी है उसने और रायबरेली के शहर कोतवाली के खाली साहट निवासी आकिल पुत्र आशिक एवं शकीला पुत्री सत्तार निवासी शेखाना थाना जायस के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार गुड्डी व आकिल के पास 1-1 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। साथ ही मारूती वैन व स्कूटी कब्जे में लिया गया है<br />