Surprise Me!

खुलेगा जीवन का रहस्य । NASA का रोबोटिक अंतरिक्ष यान 20 अक्टूबर को ऐस्टरॉयड से नमूने इकट्ठा करेगा

2020-10-02 10 Dailymotion

<br />NASA (नासा) का रोबोटिक अंतरिक्ष यान OSIRIS-REx (ओसिरिस-रेक्स) 20 अक्टूबर को पहली बार किसी ऐस्टरॉयड से नमूने इकट्ठा करने वाला है। धरती पर जीवन कैसे शुरू हुआ, इसके रहस्य भी ये सैंपल खोल सकते हैं। दरअसल, कई रिसर्चर्स का मानना है कि धरती से ऐस्टरॉइड्स की टक्कर की वजह से ही यहां जीवन पैदा हुआ। ओसिरिस-रेक्स दो साल से बेन्नू के चक्कर काट रहा है और स्पेस रॉक्स की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। रिसर्चर्स का कहना है कि इन स्पेस रॉक्स ने गन्स की तरह अमीनो ऐसिड की तरफ अलग-अलग मटीरियल फायर किए होंगे और इनके पानी में गिरने के साथ जो अणु (molecules) बने, उनसे जीवन बनना शुरू हो गया।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon