Surprise Me!

35 लाख के अवैध गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

2020-10-02 5 Dailymotion

35 लाख के अवैध गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार<br />#lockdown #35lakh #avaidh ganja #taskar girafta #police <br />एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम और सीओ अमेठी अर्पित कपूर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए नशा मुक्त अमेठी अभियान चलाया गया था। इस क्रम में पीपरपुर एसो प्रवीण सिंह और एसओजी प्रभारी विनोद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लैटिना बाइक पर सवार होकर तस्कर पीपरपुर नहर पुल के पास से छिवरहा से गुजर रहे हैं। पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया।

Buy Now on CodeCanyon