Surprise Me!

चर्चित व्यापारी कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, बाकि आरोपी पर 8 टीमें कर रही है काम

2020-10-03 5 Dailymotion

चर्चित व्यापारी कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, बाकि आरोपी पर 8 टीमें कर रही है काम<br />#lockdown #mahoba vayapari kand #2 aaropi giraftar #police <br />UP में महोबा जिले के चर्चित विस्फोटक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड के आज 24 दिनों के बाद आखिरकार पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । हत्या कांड के आरोपी दो विस्फोटक का व्यापार करने वाले सुरेश सोनी और ब्रह्मदत्त तिवारी को गिरफ्तार कर के कारोबारी की हत्या मामले में अब धारा 302 हत्या की जगह धारा 306 आत्महत्या के लिये मजबूर करने की धारा लगाई गई है । मामले के मुख्य अभियुक्त निलम्बित तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है ,, जल्दी ही फरार आई पी एस मणिलाल सहित अन्य आरोपी पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Buy Now on CodeCanyon