Surprise Me!

भरथना कस्बे के मोहल्ला महावीर नगर में विद्युत का पुल टूटा, मकान से टिका

2020-10-03 2 Dailymotion

<p>भरथना कस्बे के मोहल्ला महावीर नगर में सुबह एक विद्युत का पुल टूटकर मकान के छज्जे पर जा टिका। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि इससे पहले भी कई बार बिजली विभाग को अवगत करा चुके हैं कि बिजली का पोल कभी भी टूट कर गिर सकता है क्योंकि बिजली का पोल नीचे से पूरी तरीके से गल चुका था। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से इसको नहीं बदला गया। जिससे सुबह यह बिजली का पोल खुद टूट कर एक छज्जे से जा टिका।</p>

Buy Now on CodeCanyon