अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में हुए कांड का मास्टर माइंड सहित दो और अपराधी गिरफ्तार<br />#lockdown #socity me hui ghatna #mastermind #giraftar<br />ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में 7 सितंबर को अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के अंदर कार में बैठे डालचंद और अरुण त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस डबल मर्डर कांड के मास्टर माइंड, दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने शार्प शूटरों को सुपारी देकर इस डबल मर्डर को अंजाम दिया था। दोनो आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं और पैरोल पर छूटकर आए थे और सजिश रच कर इस डबल मर्डर हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस दो लोगों की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है।