जंगल में नाबालिग इस हाल में मिली, पुलिस का ऐसा करना बढ़ा सकता है सरकार की मुश्किलें<br />#lockdown #jungle #nabalig #police #sarkar<br />हाथरस की घटना अभी मीडिया की सुर्खियाँ बनी हुई है , इस बवाल से सरकार कुछ फुरसत पाती कि बाराबंकी में भी एक नाबालिग का स्कूल से गायब होने के बाद उसकी लाश जंगल में मिलने और पुलिस द्वारा लावारिश में उसका अन्तिम संस्कार कर देने से सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । हालाकि लड़की को गायब करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी कोई और नही बल्कि लड़की का बहनोई ही है । <br />बाराबंकी जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके के आवास विकास में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग तनु बाराबंकी के जीजीआईसी स्कूल पढ़ने के लिए 21 सितम्बर को गयी थी । लड़की के घर वापस न आने पर परिजनों ने स्कूल सहित कई जगह उसकी खोजबीन की मगर उसका कोई पता नही चला । थक हार कर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की । पुलिस को जो अन्तिम बार लड़की से बात हुई वह नम्बर दिया गया तो जाँच में वह फोन नम्बर लड़की के बहनोई का ही निकला ।