Surprise Me!

केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी ट्रैक्टर पर सवार होकर के किसान चौपाल में पहुंचे रामपुर

2020-10-05 4 Dailymotion

किसानो को कृषि विधेयक बिल समझाने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी आज रामपुर पहुंचे हैं। ज़िले के भाजपाइयों ने किसान चौपाल का आयोजन किया गया है। किसान चौपाल के मुख्य अतिथि मुख्तार अब्बास नकवी है। उनके साथ दर्जा मंन्त्री सूर्येपाल, समेत जलशक्ति मंन्त्री बलदेव ओळख खाट पर उपस्थित है।<br />ट्रेक्टर पर सवार होकर नक़वी किसान चौपाल में पहुंचे हैं। भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया है। किसान नक़वी जी को सुनने के लिये बेचैन हैं। अभी अभी फिलहाल नक़वी के साथियों का सम्मान में लगें है।<br />किसान बता रहें हैं अभी तक तो कोई फायदा हुआ नही है। अब नक़वी जी किया बताकर हमे जाएंगे ये तो बाद की बात है पर फिलहाल में हमारी स्थिति मजबूत न होकरके कमजोर हुई है<br />हर साल हमारी फसल का सही दाम नही मिला किसान सम्मान निधि से लेकर यूरिया डीएपी बिजली के दामों में भारी व्रद्धि हुई है जबकि हमको सरकार से ऐसी उम्मीद नही थी<br />किसान सुबह से सैकड़ों चारपाई इकटठा करके यहां पहुंचे हैं कोई डनलप गाड़ी से कोई ट्रेक्टर से कोई पैदल कोई साइकिल पर सवार होकरके यहां पहुंचे है।

Buy Now on CodeCanyon