Surprise Me!

इस तरह रोका जाएगा वायु प्रदूषण

2020-10-05 1 Dailymotion

इस तरह रोका जाएगा वायु प्रदूषण<br />#pradushan #air pollution #roka jayega <br />मेरठ। वर्ष 2019 में जिले का एक्यूआई 500 तक पहुंच गया था। इस बार इसको रोकने के लिए पहले से ही प्रदूषण विभाग ने कमर कस ली है। एनजीटी ने मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में प्रदूषण रोकने के लिए ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप लागू किया है। ग्रेप के माध्यम से मेरठ और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर रोका जाएगा। इसके लिए रात में सड़कों की धुलाई की जाएगी और जहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है वहां पर पीजीजेड कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे कि प्रदूषण का स्तर पता चल सके। इस समय मेरठ की आबोहवा सबसे खराब स्तर पर है। जो कि धीरे धीरे घातक स्तर की ओर बढ रही है। इसी को रोकने के लिए ही प्रदूषण विभाग अभी से सक्रिय हो गया है। प्रदूषण विभाग ने इसके लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की है। सर्वाधिक अधिक जिम्मेदारी एमडीए यानी मेरठ विकास प्राधिकरण के कंधों पर है।

Buy Now on CodeCanyon