Surprise Me!

माफिया कुंटू सिंह जेल से चला रहा है डी-11 गैंग, बेबस नजर आ रही जिले की प्रशासन

2020-10-05 27 Dailymotion

माफिया कुंटू सिंह जेल से चला रहा है डी-11 गैंग, बेबस नजर आ रही जिले की प्रशासन<br />#lockdown #mafiyagang #kuntu singh #gang #prasasan<br />आजमगढ़। डी-11 गैंग का सरगना ध्रुव कुमार सिंह कुंटू जेल में हो या बाहर उसकी हुकूमत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या में जेल में बंद कुंटू के गिरोह को तोड़ने और उसका वर्चश्व समाप्त करने के लिए प्रशासन ने कुंटू की आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी, गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की लेकिन कुंटू जेल से ही समान्तर सत्ता चला रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन कुंटू के आगे बेबश नजर आ रहा है। अब तो कुंटू चुनाव प्रक्रिया में भी सीधा हस्तक्षेप करने लगा है। रविवार को कुंटू ने फोन पर एक बीएलओ को धमकी दी और कहा कि यदि उसके लोगों को वोटर नहीं बनाया गया तो जान से मार देगा। इसके बाद से हड़कंप मचा है। एसपी ने कुंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। खास बात है कि अभी चार दिन पहले ही डीएम और एसपी ने जेल का निरीक्षण किया था लेकिन उन्हें वहां कोई आपत्तिजनक सामान नजर नहीं आया था।

Buy Now on CodeCanyon