Surprise Me!

हाइडिल परिसर में कर्मचारियों ने किया जमकर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ लगाए नारे

2020-10-05 7 Dailymotion

हाइडिल परिसर में कर्मचारियों ने किया जमकर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ लगाए नारे<br />#hidle parisar #bijli karamchari #dharna pardarshan #narebazi <br />आजमगढ। निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों की पिछले करीब 36 दिनो से चल रही हड़ताड़ सोमवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार के रूप में बदल गयी। जिसके बाद कर्मचारियों ने शहर से लेकर गांव तक विद्युत आपूर्ति ठप कर दिया। जिसके बाद नगर से लेकर गांव तक विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। वहीं विद्युत कर्मीयों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर निजीकरण को समाप्त नहीं किया तो वे अपना आन्दोलन जारी रखेगें।

Buy Now on CodeCanyon