Surprise Me!

दितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित

2020-10-05 6 Dailymotion

<p>क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह व यात्री कर अधिकारी श्रीमती रेहाना बानो द्वारा जालौन चौराहा औरैया से दितीय त्रैमासिक विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह (दिनांक – 05.10.2020 से 11.10.2020) का शुभारम्भ प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। आज सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न वाहनों के प्रपत्रों की जांच की गई जो पूरे नही थे उन्हे चेतावनी दी गई। सेफ लाइफ फाउन्डेशन के तहत 01 घण्टे के महत्व को बताया गया कि जिसे गोल्डन टाइम कहा जाता है। घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को अपना नाम पता देने की आवश्यकता नही और भविष्य में ऐसे व्यक्ति को डरने की जरुरत नही घायल की त्वरित मदद करके किसी की जान को बचाया जा सकता है। इस दौरान यातायात प्रभारी औरैया श्री श्रवण कुमार तिवारी व यातायात पुलिस टीम मौजूद रही।</p>

Buy Now on CodeCanyon