हाथरस : आरोपियों से मिलने का आरोप निराधार है - राजवीर दिलेर <br />#lockdown #hathraskand #bhajpa sansad #rajveer diler #mamla <br />अलीगढ़ मंडल के जिला हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर दिलेर इस समय नए विवादों में घिर गए हैं। उन पर आरोप लग रहा है कि वह हाथरस कांड के चारों आरोपियों से मिलने जेल गए थे। लेकिन सांसद इन सभी आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। उनका कहना है कि वह किसी ज़रूरी काम से एसएसपी के यहां पर गए थे उसी रास्ते पर जेल पड़ता है, वहाँ पर रुक गया था।मुझे इस मामले से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मामले में सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की जा चुकी है। उसके सब साफ़ हो जाएगा।<br />