Surprise Me!

शौचालय तो है पर गड्ढे नहीं हैं, कोटेदार तो है, पर राशन नहीं है, यह है पीड़ित ग्रामीणों की कहानी

2020-10-05 20 Dailymotion

शौचालय तो है पर गड्ढे नहीं हैं, कोटेदार तो है, पर राशन नहीं है, यह है पीड़ित ग्रामीणों की कहानी<br />#lockdown #kotedar #rasan #gramin pareshan #kahani #Sauchalaya <br />उन्नाव. मियागंज विकास खंड के गांव मुस्तफाबाद में ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में जनक दुलारी , अरविंद, रजौल, ममता तिवारी आदि ने अपनी समस्याओं की जानकारी दी अरविंद ने बताया शासन से बच्चों के लिए राशन आया है। कोटेदार नहीं देता है। ममता तिवारी ने कहा कि ग्राम प्रधान ने लेट्रिन तो बनवा दिया लेकिन गड्ढा नहीं बनवाया। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान की मनमानी से शासन की मंशा धरातल पर नहीं उतर रही है।

Buy Now on CodeCanyon