Surprise Me!

लोग शव नहीं उठाने दे रहे थे, इसलिए रात में अंतिम संस्‍कार किया गया : एडीजी प्रशांत कुमार 

2020-10-06 3 Dailymotion

यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, दंगे की साजिश की चीजें आ रही हैं. जांच के बाद पता चलेगा कि कौन इसमें शामिल है. पीड़िता परिवार के कहने के बाद सारी जाचें हो रही हैं. पीड़िता परिवार ने जहां चाहा वहां हमलोगों ने इलाज कराया. लोग पीड़िता का शव उठाने नहीं दे रहे थे, अंत में भारी फोर्स लगाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया. हमारे पास पहले से सूचना थी कि एक जातीय हिंसा भड़क सकती है. हाथरस मामले में पूरी पारदर्शी बनी रहे, इसलिए एसआईटी का गठन किया गया और सीबीआई जांच की संस्तुति की गई. दंगे की साजिश में शामिल व्यक्ति के खिलाफ मेरिट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. <br />#HathrasConspiracy #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon