मामूली बात को लेकर हुए विवाद में चली गोली<br />#mamuli vivad #chali goli #2 ghayal <br />मथुरा। थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत धान की गंध निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। इस झगडे में चाचा और चाची को भतीजे ने गोली मार दी।वही दोनों की उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दम्पति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है। <br />