Surprise Me!

तानों से परेशान भाभियों ने छीनी ननद की खुशियां, यह है पूरा मामला

2020-10-06 18 Dailymotion

तानों से परेशान भाभियों ने छीनी ननद की खुशियां, यह है पूरा मामला<br />#tane se pareshan #bhabhiyo ne li #masoom ki jaan #nanad ki khushiyan <br />हमारे जीवन के सबसे बेहतरीन पल हमारा बचपन होता है और ननिहाल बचपन में वह पड़ाव होता जिसको हम बड़े होकर भी भूल नहीं पाते, लेकिन ढाई साल के मासूम भव्यांश के लिए ननिहाल का सफर तब अंतिम साबित हुआ जब उसका शव मामा के घर में रखें संदूक अंदर बरामद हुआ। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित खेड़ी भनौता गांव हुए इस मामले का का खुलासा करते हुए मासूम भव्यांश की हत्या के आरोप में उसकी दो सगी मामी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी ने हत्या की बात को कबूल करते कहा वे दोनों भव्यांश की मां यानी अपनी ननद के ताने से परेशान थी। ननद की खुशी छीनने के लिए मासूम की साँसे छीन ली, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया और कंबल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Buy Now on CodeCanyon