बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन दूसरे दिन भी जारी<br />#lockdown #bijli karamchair #hadtal #dusre din bhi jari <br />उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। जिससे कई जगहों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं।वहीं जनपद में कई फीडरों की सप्लाई बाधित होनें से अँधेरे में हैं| कई जगह रात में ही सप्लाई बाधित हो गयी थी कुछ जगह दिन में सप्लाई बंद हुई| जिससे हाहाकार मचा है|जिलाधिकारी ने संविदा कर्मचारियों से बंद लाइनो को चालू करवाया है