Surprise Me!

Chhattisgarh: अब ऋचा जोगी की जाति पर BJP ने उठाए सवाल

2020-10-07 17 Dailymotion

मरवाही चुनाव के ठीक पहले जाति का जिन्न एक बार फिर जा गया है. अजीत जोगी और अमित जोगी के बाद इस बार ऋचा जोगी की जाति को लेकर सवाल उठाया गया है. संतकुमार नेताम ने इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है. अपने चार पन्ने के शिकायती पत्र में नेताम ने कहा है कि ऋचा एश्वर्य जोगी को गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र 17 जुलाई 2020 को एसडीएम मुंगेली की तरफ से जारी किया गया है, जबकि वो गोंड जनजाति की नहीं है। इधर इस मामले में अमित जोगी ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जब वो मेरे पिताजी से नहीं निपट पा रहे तो अब मेरे दूध पीते बेटे की माँ के पीछे नहा धो के पड़ गए है. <br />#Chhattisgarhnews #RichaJogicaste #BJP

Buy Now on CodeCanyon