Surprise Me!

बिजली गुल होने से मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में मरीजों का ईलाज

2020-10-07 8 Dailymotion

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंधेरे में मोबाईल और मोमबत्ती के सहारे मरीज का ईलाज करने हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप।अस्पताल में बिजली ट्रांसफार्म खराब होने के कारण बिजली नही आने से मरीजो का ईलाज व गर्भवती महिलाओ की डिलवरी मोमबत्ती के प्रकास में करने को मजबूर है।वही डीएम का दावा है कि मामला संज्ञान में आने पर अस्पताल में बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था करवा दिया गया है।<br />जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूर स्थित गुरसंडी स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली आपूर्ति ठप्प होने से अंधेरा कायम हैं।लिहाजा मोमबत्ती की रोशनी में महिलाओ का ईलाज और डिलीवरी कराई जा रही है।बताया जा रहा है कि शनिवार को इलाके का ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण अस्पताल भी इस अंधेरे की चपेट में आ गया।अस्पताल का जनरेटर खराब पड़ा है । ऐसे में रात में यहां तैनात स्टाफ नर्स पूनम का कहना है कि बिजली नही होने से मजबूरन मोबाइल की रोशनी और मोमबत्ती जलाकर महिलाओ की डिलीवरी के साथ ही अस्पताल का आवश्यक कार्य हो रहा है अस्पताल के रात के अंधेरे में ईलाज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीएम सुशील पटेल एक्शन में आये और अब डीएम का कहना है कि ममला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ को आदेश दे दिया था।वहां पर अब प्रकास के लिए जनरेटर की व्यवस्था कर दी गयी है।अस्पताल का यह वायरल वीडियो 4 अक्टूबर 2020 की रात का बताया जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon