मणिलाल पाटीदार सहित सभी आरोपियों को न पकड़े जाने पर, परिवार ने मीडिया को बताया अपना दर्द<br />#lockdown #manilal #patidar #aaropi #nahi pakde gye #media ko diya bayan <br />महोबा जिले के चर्चित विस्फोटक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्या कांड के आज 29 दिन बाद मृतक के परिजनों ने प्रेस वार्ता में एसआईटी सहित जांच कर रही सभी एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुई कहा कि ,,, निलम्बित एसपी मणिलाल पाटीदार सहित देवेंद्र शुक्ला और अरुण यादव की अभी तक गिरफ्तारी नही की जा सकी है परिवार जांच एजेंसियों से अर्ध संतुष्ट है तो वहीँ मृतक की सामाजिक बदनामी करने के लिए जुआ का वीडियो वायरल करने के आरोपियों पर भी परिवार ने कार्यवाही की मांग की है !