Surprise Me!

पुलिस दिन में ही करेगी ऐसा, तो आम आदमी की कैसी होगी सुरक्षा

2020-10-07 50 Dailymotion

पुलिस दिन में ही करेगी ऐसा, तो आम आदमी की कैसी होगी सुरक्षा<br />#police #din me karegi aisa #to aam aadmi ka kya hoga<br />ललितपुर। कोरोना वायरस को लेकर जहां एक ओर अधिकांश पुलिसकर्मियों की ओर से सेवा का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो दिन दहाड़े शराब के नशे में धुत होकर पुलिस की बर्दी का रौब दिखाकर शासन प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारियों की छवि खराब करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत स्थानीय कस्बा में उस समय सामने आया जब शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे सिंघाड़े बेच रही महिला से उलझ पड़ा। वॉइस पुलिसकर्मी इतनी अत्यधिक शराब पिए हुए था कि उसे नशे में यह भी पता नहीं चला कि जब वह सिंघाड़े खरीदने को लेकर बेचने वाली महिला से बहस कर रहा था तब उसका कोई वीडियो भी बना रहा है। बल्कि हुआ है यह कहता हुआ भी नजर आया कि "अपने पैसों की भी है चोरी तो नहीं की है"। पुलिसकर्मी की इस हरकत को देखकर वहां से निकल रहे राहगीरों का मजमा लग गया लोगों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह सिंघाड़े बेचने वाली महिला से सिंघाड़े खरीदने को लेकर भावनाओं कर रहा था और बहस कर रहा था जिससे उसने किसी की एक न सुनी।

Buy Now on CodeCanyon