Surprise Me!

महिलाएं मेरे बयान को अभद्र टिप्पड़ी मानती हैं - रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, भाजपा नेता

2020-10-07 2 Dailymotion

महिलाएं मेरे बयान को अभद्र टिप्पड़ी मानती हैं - रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, भाजपा नेता<br />#lockdown #bhajpa neta #bayan #tippani #mahilayein<br />बयान बहादुर के नाम से जाने जाने वाले भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने हाथरस काण्ड पर टिप्पड़ी करके चर्चा में तो आ ही गए थे और आज उन्होंने अपने बयान की सफाई देते हुए एक और टिप्पड़ी देते हुए उन महिलाओ को भी चेतावनी देते हुए कहा कि समाज अगर न जागा तो जो महिलाएं मेरे बयान को अभद्र टिप्पड़ी मानती है वह सुरक्षित नहीं बचेंगी क्योंकि उन्हें सुरक्षा समाज पहले देता पुलिस बाद में | अपने पूर्व बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने सभी महिलाओं के लिए यह बात मैंने इस तरह की लड़कियां जैसा हाथरस में हुआ उन लड़कियों के बारे में कहा कि इनको गन्ने का खेत , अरहर का खेत ,मक्के का खेत और बाजरे का खेत ही मिलता है |

Buy Now on CodeCanyon