रहस्यमय बुखार के चलते ग्रामीणों में दहशत, यह है पूरा मामला<br />#bukhar #gramino me dehsat #gaav me hadkamp <br />जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र के गांव जोली में पिछले 10 दिनों में लगभग 7 लोगो की मौत हो जाने के कारण गांव में दहशत पसरी हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने गांव की ओर से आंखे बंद कर रखी है क्योंकि गांव में डॉक्टर नही आते जबकि गांव का स्वास्थ्य उप केंद्र खंडहर में तब्दील हो चुका है जिस पर भी ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है