Surprise Me!

लुटेरों को महंगा पड़ गया ऐसा काम करना

2020-10-07 12 Dailymotion

लुटेरों को महंगा पड़ गया ऐसा काम करना<br />#lootere #jwellery #lootna pada mahnga <br />उन्नाव. सदर कोतवाली पुलिस द्वारा 15000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसने विगत 5 अक्टूबर को सर्राफा व्यवसाई की दुकान से ₹500000 के जेवरों से भरा बैग लेकर भागने की घटना को अंजाम दिया था। गौरतलब है सराफा व्यवसाई द्वारा 112 पर सूचना देने बाद सक्रिय हुई पीआरबी पुलिस ने जेवर से भरा बैग के साथ एक अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। शेष तीन अभियुक्त जिनमें से एक सौरभ सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी मुकुंद खेड़ा मजरा टीकर गढ़ी थाना कोतवाली उन्नाव को मय अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष पाल सिंह आदि शामिल थे।

Buy Now on CodeCanyon