इस तरह बदमाशों का गिरोह देता था घटना को अंजाम<br />#badmash #is trah badmasho ka giroh #deta tha #ghatna koanjam <br />फर्रुखाबाद : बाइकर्स गिरोह ने बीती शाम लूटने के लिए 2 लोगों को बंधक बनाया उसके बाद गुजर रहे अमर भारती न्यूज़ पेपर के पत्रकार रामकिशोर को डंडा मारकर गिरा दिया उसके बाद बदमाशों ने पत्रकार रामकिशोर के ऊपर हमला बोल दिया लेकिन रामकिशोर अपने सर में हेलमेट लगाए हुए थे जिससे उनको चोट नहीं आई और बदमाशों से गुथ्म गुथ्था हो गई मौका पाकर बदमाश उसकी बाइक तथा पहले से बंधक पड़े दो व्यक्तियों की नकदी व मोबाइल फोन लूट कर मौके से फरार हो गए । वहीं कायमगंज कोतवाली पुलिस मामले को दवाने में जुटी हुई है