Surprise Me!

70 फुट गहरे कुंए में गिरी गाय, रेस्क्यू ऑपरेशन में देखें क्या हुआ

2020-10-08 5 Dailymotion

यूपी के हमीरपुर में एक गाय आज खेत मे चरते हुए वहां स्थित 70 फुट गहरे कुँए में जा गिरी, इलाके के लोगों की कोशिशों के बाद दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू चला कर गाय को बाहर निकाल लिया है।<br />कोतवाली सदर इलाके के टीकरौली गांव की ये तस्वीर है, जहां इलाक़ाई पुलिस और दमकलकर्मी इस गहरे कुँए से बेज़ुबान को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे हुए है।<br />दरअसल खेत मे लगे हरे चारे को चरते हुए एक गाय खेत मे स्थित 70 फुट गहरे कुँए में गिर गयी। इलाके के लोगों को आवाज़ लगी तो लोगो का मजमा कुँए के पास लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी जब इलाकेवासी गाय को निकालने में कामयाब न हुए, तब पुलिस और फायर बिग्रेड को इत्तला की गई, मौके पर पहुंचे सरकारी मुलाज़िमों ने एक घण्टे तक चले रेस्क्यू के बाद आखिरकार सकुशल गाय को बाहर निकल लिया है।

Buy Now on CodeCanyon