Surprise Me!

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की मंडल बैठक संपन्न

2020-10-08 15 Dailymotion

जिला पंचायती चुनाव की नजदीकियों को देखते हए सभी पार्टियां अपनी-२ ताकत झोंकने में लग गयी है । आज बाँदा के जिला पंचायत भवन में पंचायत चुनाव की भाजपा की मण्डल बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यछ दया शंकर सिंह ने बैठक में अध्यछता की ।<br />आगामी पंचायत चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए बाँदा के जिला पंचगयत भवन में आज भाजपा की मण्डल बैठक समपन्न हुई । वैठक की अध्यछता करते हुए प्रदेश अध्यछ दया शंकर सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव का समय चल एह है, प्रधानी का चुनाव सम्पन्न होना है जिसमे आज चारो जिलों के प्रभारी बनाये गए है इनकी बैठक ली गयी व प्रधानी चुनाव में प्रत्याशियों पर चर्चा हुई व उनकी दिशा निर्देश दिए गए कि किस तरह से इस बार भी हमे भाजपा का परचम लहराना है । प्रदेश अध्यछ ने कहा कि हमें उम्मीद ही नही बल्कि विश्वास है कि इस बार अधिकतम प्रधान भाजपा के बनेंगे और भाजपा का परचम फिर लहराएगा । हाथरस कांड को लेकर प्रदेश अध्यछ ने कहा कि योगी जी ने सीबीआई जांच के आदेश दिए है, किसी के साथ अन्याय नही होगा ।

Buy Now on CodeCanyon