जब डीएम कार्यालय से हुई बाइक चोरी<br />#dm office #yuvak ki #bike hui chori <br />उन्नाव. जिलाधिकारी कार्यालय से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। कार्यालय में लगे तीसरी आंख खराब पड़े है। निरीक्षण के लिए पहुंची पुलिस को वहां से कोई विशेष मदद नहीं मिली। विगत 28 सितंबर को कलेक्ट्रेट स्थित उपभोक्ता फोरम के कर्मचारी आशीष कुमार की मोटरसाइकिल यूपी 30AN-0627 चोरी हो गई।