13 सट्टेबाज़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस तरह लगाते थे सट्टा<br />#IPL me sattebazi #13 sattebaaz hue giraftar #police <br />महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है । सटोरियों के पास से 30180 रुपये की नकदी सहित 12 मोबाइल बरामद और हिसाब के लिए इस्तेमाल होने वाले रजिस्टर आदि भी बरामद किया हैं । दरअसल आईपीएल शुरू होते ही जिले में सैकड़ों सटोरिए सक्रिय हो जाते हैं । इस हार जीत में कई लोगों को अपनी जमीन और संपत्ति से हाथ धोना पड़ता है । युवा इस सट्टे की चपेट में आकर अपनी जमा पूंजी और जीवन बर्बाद कर रहे है। यहां तक कि कई बार सटोरिया हारने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते है । आज के समय में नेटवर्किंग का मकड़जाल इतना फैला हुआ है सटोरियों को पकड़ पाना बहुत मुश्किल होता है । हालांकि सटोरियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है । लेकिन वही बड़े सटोरी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ।