Surprise Me!

आम के बाग में अवैध शराब बरामद

2020-10-09 16 Dailymotion

एसओजी टीम और शमसाबाद पुलिस की टीम ने आम के बाग में छापा मारकर बनाई जा रही अवैध शराब की दो पेटी बरामद कर मौके से शराब बनाने के लिए लाई गई 1000 लीटर स्प्रिट के अलावा रैपर, खाली पौआ और बारकोड स्टीकर भी बरामद किये हैं | वही एसओजी टीम व पुलिस ने एक ग्रामीण को मौके से गिरफ्तार किया है | जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है | <br />वीओ - फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने आरोपी को पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि एसओजी टीम व थाना शमशाबाद पुलिस एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से गांव गडरिया नगला स्थित आम के बाग में बनाई जा रही अवैध शराब बरामद की गई है | साथ ही 1000 लीटर स्प्रिट के अलावा रैपर, खाली पौआ बारकोड स्टीकर भी बरामद हुए हैं | उन्होंने बताया कि गांव नीवलपुर निवासी मुलायम सिंह जाटव को गिरफ्तार किया गया है वहीं गांव खुड़नाखार निवासी लालू पुत्र रामअवतार पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा | मुलायम सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने 20 केनों में भरी 1000 लीटर स्प्रिट बरामद कर पुलिस ने मौके से दो पेटी बनी हुई शराब सहित बड़ी संख्या में खाली पौआ रेपर बारकोड के स्टीकर अलग-अलग ब्रांडों के रंग बरामद किए हैं | वही पूछताछ में आरोपी मुलायम ने बताया कि पार्टनर लालू के साथ मिलकर काफी समय से वह अवैध शराब बनाने का कारोबार कर रहा था | पंचायत के चुनाव को लेकर अवैध शराब की मांग बढ़ गई है | साथ ही छोटे वाहनों से आसपास के जनपदों में शराब की सप्लाई करते थे उसने कई लोगों के नाम भी उजागर किए हैं | जो कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं उनकी भी तलाश की जा रही है यह लोग रैपर और बारकोड कहां से लेकर आए हैं | इसके बारे में भी जानकारी की जा रही है |

Buy Now on CodeCanyon