Surprise Me!

अण्डर पास पुल के निर्माण को लेकर भूमि न खाली करने पर चलवाया बुलडोजर, ग्रामीणों ने काटा जमकर हंगामा

2020-10-10 0 Dailymotion

<p>कानपुर देहात। थाना मंगलपुर क्षेत्र के खम्हैला गांव में अण्डर पास के लिये 120 मीटर लम्बी व 15 मीटर चौड़ी भूमि पर निर्माण होना है जिसके लिये बनाये जाने को लेकर सड़क के दोनों तरफ करीब 40 लोगो के खाली प्लाट व पक्के मकान बने हुए थे ।जिनको एसडीएम डेरापुर के माध्यम से मुआवजा भी दिला दिया गया लेकिन वह भूमि को कुछ लोग और मुआवजा दिलाये जाने की बात को लेकर भूमिखाली न करने से निर्माण कार्य बन्द पडा था, जिसको लेकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी डेरापुर ऋषिकान्त राजवंशी पुलिस क्षेत्राधिकारी डेरापुर उमाशंकर सिंह तहसीलदार डेरापुर लालसिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मंगलपुर आमोद कुमार सिंह व बरौर थाना भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ खंहैला गांव पहुंचे तथा जमीन खाली करने का एलांउस कर मकानों को जेसीबी लगवाकर मकानो को गिरवाकर भूमि खाली करवायी।</p>

Buy Now on CodeCanyon