Surprise Me!

Hathras Case: UP पुलिस का SC में हलफनामा, कई नेताओं ने पीड़ित परिवार को भड़काया

2020-10-10 7 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में हर दिन एक नए खुलासे हो रहे हैं. पीड़ित परिवार के सहारे विपक्षी पार्टियां राज्य में एक गहरा साजिशा रचने की तैयारी में थी,  सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में हाथरस की घटना को लेकर दाखिल हलफनामे में यूपी ने कहा है कि पीड़िता की मौत के बाद कई पॉलिटिकल पार्टी के नेता तुरंत सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचे थे. साजिश के तहत पीड़िता के परिवार को भड़काने की कोशिश की थी कि परिवार शव को तब तक स्वीकार ना करें, जब तक कि उनकी सभी डिमांड ना मान ली जाएं.#Hathrascase #CMyogi #Hathrascaseupdate

Buy Now on CodeCanyon