Surprise Me!

युवक की पीट-पीटकर ली जान, सामने आया पुलिस की लापरवाही

2020-10-10 2 Dailymotion

युवक की पीट-पीटकर ली जान, सामने आया पुलिस की लापरवाही<br />#yuvak #pit pitkar li jaan #samne aaya #police ki laparwahi <br />कन्नौज में लगातार दूसरे दिन हत्या का मामला सामने आने के बाद सनसनी फ़ैल गई। यहां पर रंजिश में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही युवक पर साथियों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वॉयड टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया। एएसपी ने मौक पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। वहीँ मामले में परिजनों का आरोप है कि हफ्ते भर पहले हुए झगड़े की शिकायत करने के वावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई।

Buy Now on CodeCanyon