Surprise Me!

पीएसी जवान ने उठाया यह कदम, मचा हड़कंप

2020-10-10 30 Dailymotion

पीएसी जवान ने उठाया यह कदम, मचा हड़कंप<br />#Pac ke javan ne uthaya yah kadam #mcha hadkamop <br />आजमगढ़. जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलों जूनियर हाईस्कूल में कैम्प कर रही 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी के एक जवान ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की जानकारी होने पर साथ में कैंप कर रहे जवानों ने हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर मुबारकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।<br />मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो जूनियर हाईस्कूल स्कूल में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी पिछले कई दिनों से कैम्प की हुई है। शुक्रवार की देर रात बिहार प्रांत के फतेहपुर लंका टोला, थाना राघोपुर जनपद वैशाली के रहने वाले पीएसी के जवान करण सिंह 26 पुत्र उमेश प्रसाद सिंह ने बाथरूम में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Buy Now on CodeCanyon