सरकारी कर्मचारियों ने कहा ऐसा सम्मान कभी नहीं मिला<br />#Sarkarikaramchari #aisa samman #kabhi nahi mila <br />उन्नाव. पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊँचगांव सानी में सेवा निर्मित सरकारी कर्मचारियों को युवा समाजसेवी अमरेश चौधरी की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने माला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान किया और आशीर्वाद ग्रहण किया। अमरेश चौधरी के इस कार्य से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में खासा उत्साह है उन्होंने कहा कि इस प्रकार उन्हें किसी ने भी सम्मानित नहीं किया।<br />